यूपी में “ऑपरेशन जानू चालू” शाइस्ता परवीन निशाने पर
लखनऊ –अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है।शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार जुटी हुई हैं।शाइस्ता को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन जानू शुरू हो चुका है ।एसटीएफ और पुलिस की टीम शाइस्ता की तलाश में मेरठ, लखनऊ, प्रतापगढ़ , कौशांबी समेत कई अन्य शहरों में छापे मार रही है।शाइस्ता के साथ ही पुलिस को अशरफ की पत्नी जैनब की भी तलाश है।उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शूटरों के साथ पार्टी करी थी।आरोप है कि पार्टी में शाइस्ता ने शूटर्स को कई करोड़ रुपये बांटे थे।साथ ही यह भी कहा था कि जरूरत पड़ने पर पैसे और भी दिए जाएंगे, लेकिन काम में कोई लापरवाही नहीं आनी चाहिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड की साजिश साबरमती जेल से अतीक ने बनाई थी, जिसको अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शाइस्ता परवीन को दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि शूटर्स ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन जानू’ रखा था।