कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ा फैसला, लखनऊ में बाइक पर एक और कार में दो लोग ही बैठ सकेंगे
कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। जहां पूरे देश में ज्यादातर राज्य लॉकडाउन हो चुके हैं वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है कि वहां राज्य सरकार ने नियम और कड़े कर दिए हैं। यह नियम कुछ इस प्रकार हैं
- कार में सिर्फ 2 लोग ही बैठकर सफर कर सकते हैं
- नियम तोड़ने वालों की कार की जाएगी सीज
- बाइक पर सिर्फ एक ही व्यक्ति जा सकता है। नियम तोड़ने पर बाइक भी की जाएगी सीज
- धारा 188 के तहत 6 महीने की जेल 1000 जुर्माने का प्रावधान
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए यह किया है। अब लखनऊ में कार में सिर्फ 2 लोग ही बैठ सकते हैं। साथ ही दो पहिया वाहन पर 2 लोग अब नहीं बैठ सकते हैं। बाइक को सिर्फ एक ही व्यक्ति चला सकता है। बता दें कि पूरे भारत में अब तक कोरोनावायरस के 446 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।