हरियाणा में महज बचे 8 फीसद एक्टिव केस, रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर 92 फीसद के पार
चंडीगढ़। शारदीय नवरात्र की शुरूआत हरियाणा के राहत भरी साबित हुई। अब प्रदेश में महज 8 फीसद एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना हराने में गृह मंत्री अनिल विज का जिला अंबाला सबसे अव्वल स्थान पर हैं, यहां 95.82 फीसद मरीज कोरोना को हरा चुके हैं जबकि नूंह में सबसे कम महज 53 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में शारदीय नवरात्र की शुरूआत से जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई तो वहीं अस्पतालों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी कमी आई। हरियाणा में अब महज 10 हजार 285 केस ही एक्टिव बचे हैं।
पिछले 24 घंटों में 1148 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 49 हजार 81 पर पहुंच गया। जबकि 1318 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक हाने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 37 हजार 176 हो गई है। वहीं करनाल में 3, पंचकूला, भिवानी व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
शनिवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 271, फरीदाबाद में 159, रोहतक में 129, हिसार में 118 तो सबसे कम जींद में 4 व नूंह में 3 संक्रमित मिले। इसके साथ ही अंबाला में 95.82 फीसद, पलवल में 95.39, करनाल में 95.17, फरीदाबाद में 95.02 तथा पानीपत में 94.77 फीसद मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2350871 पर पहुंच गया है, जिसमें 2196371 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5419 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.36 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 92.01 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 41 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 92 हजार 737 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1640 (पुरुष 1143 व महिला 497) मौतों से मृत्युदर 1.10 फीसद पर पहुंच गई है।