पंजाब विश्वविद्यालय में ऑनलाइन उर्दू सुलेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चंडीगढ़, पंजाब विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग ने प्रथम ‘उर्दू सुलेखन‘ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।


विभाग के समन्वयक डॉ. अली अब्बास ने बताया कि हालांकि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता थी लेकिन छात्रों ने भरपूर उत्साह दिखाया, जो इस बात का संकेत है कि छात्र अपना लेखन सुधारने में सुलेखन का महत्व समझते हैं।

ये भी पढ़े- रोजगार का मुद्दे ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘#modi_job_do’


उन्होंने कहा कि कैलीग्राफी एक प्राचीन कला है जो निरंतर अभ्यास व मेहनत से साधी जाती है। उन्होंने कहा कि सुलेखन व्यक्ति के दिल, दिमाग व हाथ को एकचित्त से एक खूबसूरत कृति रचने के लिए अनुशासित करता है।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामिनी चौधरी को मिला जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: एश्वर्य भाटिया और माणिक आहूजा रहे।

 

Related Articles

Back to top button