आजादपुर मंडी में प्याज का दाम घटा, थोक भाव 40-50 रुपये किलो
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देशभर में प्याज की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण करने की कवायद का असर अब दिख रहा है। एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में मंगलवार को प्याज का थोक भाव 40 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो तक रहा। सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए स्टॉक लिमिट तय करने और इसके निर्यात पर रोक लगाने के साथ ही आयात करने के उपाय भी किए हैं।
आजादपुर मंडी के थोक आढ़ती एच.एस. भल्ला ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि नई फसल आने से प्याज के दाम में कुछ गिरावट आई है। भल्ला ने बताया कि थोक में प्याज 40 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक है। उन्होंने कहा कि थोक कीमत में 5 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। लेकिन, उत्तम क्वालिटी का प्याज 60 रुपये किलो तक बिका है, जो बहुत मामूली मात्रा हैं। भल्ला ने कहा कि नई फसल की आवक मंडियों में बढ़ने पर ही प्याज के दाम कम होंगे।
हालांकि, प्याज के थोक व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा स्टॉक लिमिट 25 टन तय करना उचित नहीं है। देश में प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव (नासिक) महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में यहां के मुकाबले रेट ज्यादा है। कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत और बढ़ सकती है, क्योंकि नवारत्रि में दिल्ली में प्याज की खपत कम होती है।
उल्लेखनीय है कि प्याज के मुख्य उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो गई है। वहीं, प्याज से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि ईरान और अफगानिस्तान से प्याज की आयात शुरू कर दी गई है। इसके खेप आने पर प्याज का दाम में कमी आ सकती है, नहीं तो नई फसल आने का इंतजार करना होगा।