काशी में अनूठी शादी, प्याज लहसुन की बनी जयमाला
प्याज की महंगाई पर काशी में अनूठा विरोध शादी के जयमाल में दूल्हा दुल्हन ने पहनाई प्याज और लहसुन की माला
वर और वधू ने एक दूसरे को प्याज और लहसुन की जयमाल कर सात जन्म एक साथ जीने की कसम खाई। हैरान मत होइए आप सही सून रहे हैं वाराणसी में ऐसी अनोखी शादी हुई है जहाँ दूल्हा -दुल्हन ने फूल की माला के बजाय प्याज की माला से जयमाल की। है न ताज्जुब की बात लेकिन ये बात हुई है वाराणसी के नारियां इलाके में। जब हाथों में प्याज की माला थामें दूल्हा दुल्हन ये कसम खा रहे हैं कि प्याज के महंगाई को लेकर हमारे जीवन में कोई विवाद न हो ।
यही कारण है कि अपनी शादी के अवसर पर इन्होंने जयमाल प्याज और लहसुन की माला से कि । इनका कहना है कि प्याज आम आदमी के लिए खास हो गई है। तो इस खास चीज को गले में पहनकर हमने अपनी शादी को पूर्ण किया ।
यही नही इस शादी में इन्हें तमाम तोहफों के साथ प्याज और लहसुन के भी तोहफे मिले जो इनके दोस्तो ने दिए । दोस्तो का मानना है कि कांदा को लेकर इनके जीवन में कोई वांदा न हो इसलिए प्याज का तोहफा इन्हें दिया गया । ऐसे में वाराणसी में इस अनोखी शादी के चर्चे भी खास हैं और हो भी क्यो न शायद ऐसा पहला बार हुआ है जब शादी में फूलों के वरमाला के बजाय प्याज की वरमाला से शादी सम्पन्न हुई हो ।