किसी को इस्तेमाल कर फेंकना ठीक नहीं”, ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी
नागपुर से सांसद गडकरी नें कहा “कभी किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए |
किसी को इस्तेमाल कर फेंकना ठीक नहीं”, ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी
हालहिं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बीजेपी के संसदीय बोर्ड से बाहर किया गया है, इसी बीच नितिन गडकरी द्वारा दिया गया यह बयान फिर से एक चर्चा का विषय बन गया, नागपुर से सांसद गडकरी नें कहा “कभी किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए |
गडकरी ने बोला अगर आपने किसी का हाथ थामा हैं, तो फिर चाहें अच्छे दिन हो या बुरे दिन, उसे लगातार थामें रखे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानो को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है, लेकिन बीजेपी के संसदीय बोर्ड से बाहर किये जाने के बाद से उनके द्वारा दिये गये बयानो से नाराजगी के कयास लगाए जाने लगे हैं |
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को नागपुर में उघमियों की सभा को संभोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने बोला कि व्यक्ति का अंत तब नहीं होता, जब वह हर जाता है बल्कि तब होता है जब वह काम करना छोड़ देता है | उन्होंने कहा जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उनके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है |
नितिन गडकरी ने कहा, जब वह छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर नें उन्हे अच्छे भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होनें के लिए बोला था, गडकरी नें यह भी बताया उन्होंने श्रीकांत से कहा था कि, “मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा, पर कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पसन्द नहीं है |