कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 70 नये मामले

हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 991 हो गई है। राज्य में इस दौरान कोरोना संक्रमण के 70 नये मामले आये हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि सिरमौर जिले में हाल के कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गत हफते में इस जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है जिनमें सबसे अधिक मामले बडू साहिब स्थित एक विश्वविद्यालय में आये हैं जो इस समय कोरोना का हॉट स्पॉट है। इस विश्वविद्यालय में गत वीरवार को काेरोना संक्रमण के 48 मामले आए थे।
सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. के. पराशर ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के नर्सिंग अस्पताल से 122 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हाल में यहां नए दाखिले शुरू हुए हैं जिसके बाद यहां करोना संक्रमण के मामले बढ़ते देखे गये हैं। सभी संक्रमितों को अकाल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। संक्रमितों में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज के विद्याथीं शामिल हैं। जिले के सभी स्कूलों में भी विभाग द्वारा कोरोना जांच हेतु नमूने लिये जा रहे हैं। अभी तक करीब दो हजार शिक्षकों और अन्य स्टाफ के नमूने लिये जा चुके हैं जिनमें से करीब 12 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए है।
प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में इस दौरान 30 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59,597 पहुंच गया है जिनमें 745 सक्रिय हैं। राज्य में अब तक कुल 57,848 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
र्त

Related Articles

Back to top button