उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूरों में से एक मजदूर हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील से करीब 56 मजदूर काम करने गये थे जिसमें से इच्छानगर गाँव के करीब 17 लोगो मे से केवल एक ही मजदूर का शव मिला था जबकि एक ही परिवार के लोगों में से 6 लोग थे जिसमें एक मजदूर का शव मिला जिसका नाम अवधेश पुत्र लालता का शव को घर पहुँचा शव पहुँचते ही परिजनों के कोहराम मच गया जिसे प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया इस मौके पे क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा पहुँचे बताया कि इन मजदूरों के लिये सरकार हर संभव मदद कर रही है और जहाँ तक हो सकेगी मदद की जाएगी
हर तरफ मातम, हर तरफ रोने-सिसकने की आवाजें.ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील के उन परिवारों की हैं, जिनके परिजन उत्तराखंड के चमोली में हादसे के बाद लापता हैं…जिले में अब तक कुल 34 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, जिनमें से अब तक एक व्यक्ति का शव मिल पाया है…
ये भी पढ़ें-अब्बास मामले पर बोले पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, राजनीतिक द्वेष से बच्चों को फ़साने की हो रही कोशिश
मजदूरों के पलायन के मामले में शुगर बाउल कहे जाने वाले लखीमपुर खीरी की कहानी दूसरों से अलग नहीं है…भूमिहीनता…स्थानीय स्तर पर रोजगार की कमी और कम मजदूरी हर साल मजदूर दूसरे शहरों और राज्यों का रुख करने को मजबूर कर देती है…लखीमपुर खीरी के इन मजदूरों को भी चार पैसे ज्यादा कमा लेने की ललक उत्तराखंड के चमोली की तरफ खींच ले गई
3रोजगार की जमीनी हकीकत यही है कि 100 दिन की रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा ना तो मजदूरों को जरूरत भर का काम दे पा रही है और ना ही वाजिब मजदूरी…
प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव आकर परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है…लेकिन परिजनों को अपने लोगों के सहूलियत की खबर मिलने का इंतजार है…
परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब गांव में अजय की डेड बॉडी घर आई परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वही अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा पहुचे ओर परिवार वालो की हर संभव मदद करने का अस्वासन दिया
वहीं देर रात जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह उत्तराखंड में लापता लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले कि निघासन तहसील से टोटल 56 लोग है। लापता 23 लोगो का चला पता ,2 लोगो की हुई मौत 31 लोग अभी भी है लापता मृत लोगो के नाम अवधेश इच्छा नगर , सूरज बाबूपुरवा दोनो तहसील निघासन के