किसान आंदोलन का पूरा हुआ एक महीना, आगे की रणनीति पर आज होगी बैठक
नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ किसानों को आंदोलन करते हुए आज एक महीना पूरा हो गया। कानूनों को रद्द करने की मांग के लेकर किसान बीते 26 नवंबर से लगातार सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच इस मुद्दे पर अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी क्रम में शनिवार यानी आज किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस मीटिंग में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है।
फिर से वार्ता शुरू करने को लेकर रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, किसान संगठन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बातचीत के लिए दी गई नई पेशकश पर चर्चा करगें, साथ ही सरकार से फिर से वार्ता शुरू करने को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं। मालूम हो कि सरकार इससे पहले कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार थी, लेकिन किसान कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।