फर्जी कॉल कर पेटीएम पर क्यूआर कोड भेज खाते से निकाले एक लाख रुपये
जयपुर, एक शातिर ठग ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बता कर एक व्यक्ति को बातों में फंसाकर फर्जी कॉल कर पेटीएम पिन नम्बर पूछताछ खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित की ओर से शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई कैलाशचंद ने बताया कि शिवराम निवासी बीलवा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पास गत 24 जुलाई को मोबाइल पर फोन आया,फोनकर्ता ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताते हुए पेटीएम वैरिफिकेशन और केवाईसी अपडेट करने की बात कही। इस पर पीडित उसकी बातों में आ गया और शातिर ठग द्वारा पूछी की गई जानकारी सहित भेजे गए क्यूआर कोड पूछकर खाते से एक लाख रूपये निकाल लिए। मोबाइल पर आए मैसेज से वारदात का पता चलने पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बरों के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है।