कोतवाली बडौत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता, पंजाब से लाई जा रही एक करोड़ कीमत की शराब की जब्त
कोतवाली बडौत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रकों में बहकर पंजाब से लाई जा रही एक करोड़ की कीमत की शराब की खेप को जब्त किया | पकड़े गए ट्रकों में 1263 पेटी पंजाब ब्रांड अवेध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाई जा रही थी | फिलहाल पुलिस ने एक शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है |
दरअसल आपको बता दे कि कोतवाली बडौत पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब तस्कर करोड़ो की कीमत की अवैध शराब की खेप को पंजाब से लेकर बिहार जा रहे है | जिसके बाद ही पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और पुलिस ने सराय रॉड मंडी चौकी के पास एक ट्रक को पकड़ लिया | जिसकी चेकिंग करने के बाद ट्रक से 1263 पंजाब मार्क शराब की पेटियां बरामद हुई है | जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है और पुलिस ने अलीगढ़ के रहने वाले आकाश नाम के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो शराब की खेप को पंजाब से लेकर हरियाणा यूपी बॉर्डर के रास्ते बिहार लेकर जा रहा था | फिलहाल पुलिस शराब तस्करी करने वाले गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है |