भोजीपुरा में कोरोना का संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप सीएचसी की सामने आई बडी लापरवाही
बरेली :थाना भोजीपुरा के आटामांडा में नैनीताल रोड स्थित चौधरी ढाबा पर ग्रामीणों ने एक कोरोना वायरस से संदिग्ध ब्यक्ति को देखा जो बार बार खांस तथा छींक रहा था बात करने पर उसने बुखार होने की बात कही ग्रामीणों ने तुरंत भोजीपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पाते ही एसएचओ मनोज त्यागी ने मौके पर पहुंच कर भोजीपुरा सीएससी को इसकी सूचना दी थाना प्रभारी का कहना है कि सीएचसी के कुछ लोग आए और संदिग्ध व्यक्ति से दूर से पूछताछ की और विना किसी परीक्षण के ही बताया इसको कोई दिक्कत नही है और अपना पल्ला झाड़ते हुए बहा से निकल गए इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे प्राइवेट एम्बुलेंस से राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया पूछताछ में पता चला पीड़ित व्यक्ति का नाम जीतेंद्र सिंह पुत्र हरविंदर सिंह जाति लदधड सिख है और वह मादापार नवावास भुज कच्छ गुजरात का रहने बाला है जिसकी उम्र 36 वर्ष है वह अपने दोस्त से मिलने नैनीताल जा रहा था ,अब वह कैसे यहां तक आया यह वह नही वता पाया पुलिस द्वारा फोन करके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है हांलाकि ब्यक्ति में अभी कोरोना की पुष्टि नही हो पाई है।
जमशेद खान बरेली