पुलिस अधिकारी बन ठेकेदार को लगाया 48 लाख का चूना, गिरफ्तार
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फर्जी अधिकारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया गया है जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर एक ठेकेदार से 48 लाख रुपये लूट चुका है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बुधवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजदेव सिंह नाम के एक ठेकेदार ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि चार लोगों ने खुद को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रैंक का अधिकारी बताया था। इन लोगों ने अपनी पोस्टिंग विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के टेंडर डिपार्टमेंट में दर्शाया था और उक्त ठेकेदार को ठेका देने के नाम पर 48 लाख रुपये वसूल चुके थे। शिकायत दर्ज होने के बाद बुधवार सुबह सुमन भौमिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में पहले सिविक वॉलिंटियर के तौर पर काम करता था। उसी ने अपना परिचय सब-इंस्पेक्टर के तौर पर दिया था और कहा था कि वह पुलिस डिपार्टमेंट में टेंडर विभाग में काम करता है। उससे पूछताछ कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। सुमन के पास से दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और वे सारे बैंक दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिनमें 48 लाख रुपये ट्रांसफर करने के साक्ष्य मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा