महिला थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से बोला युवक..मेरी शादी करवाओ
जनपद में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है जहा 26 साल की उम्र होने के बावजूद भी शादी नही होने से निराश एक युवक शामली के महिला थाने पहुंच गया. युवक ने थाने पर मौजूद पुलिस स्टॉफ की मिन्नतें करते हुए शादी कराने की सिफारिश की. महिला थाने पहुंचे इस युवक ने जब पुलिस स्टॉफ को अपना दर्द सुनाया, तो उन्होंने उसकी मद्द करने का आश्वासन दिया. दरअसल, कैराना मे मोहल्ला जोडवां कुआं निवासी 26 साल का मोहम्मद अजीम मंसूरी 6 भाई—बहनों में तीसरे नंबर का है. अजीम की लंबाई महज तीन फुट दो इंच है, जिसकी वजह से कई सालों की मशक्कत के बावजूद भी आज तक उसकी शादी नही हो पाई है. अपनी शादी कराने के लिए मुख्य मंत्री से लेकर जिले के आलाधिकारियों से भी मुलाकात कर चुका है, लेकिन लंबाई के मुताबिक लड़की नही मिलने की वजह से आज तक कुंवारा है. इससे परेशान अजीम मंगलवार को शामली के महिला थाने पर पहुंच गया. उसने महिला थाने पर तैनात पुलिस स्टॉफ से शादी कराने के लिए सिफारिश लगाई. शादी कराने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने की मांग भी पुलिस से की. महिला थाने पहुंचे अजीम ने बताया कि परिवार के लोगों ने कई जगह उसके रिश्ते की बात भी चलाई थी, लेकिन लड़की वाले हाइट कम बताकर रिश्ता तोड़ देते हैं. अजीम ने बताया कि उसने पूर्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शादी कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन योगी जी ने कहा कि मेरी खुद शादी नही हुई है. इसके चलते वहां से भी उसके हाथ निराशा ही लगी.कैराना में दुकान चलाने वाले अजीम मंसूरी ने बताया कि वह अपनी शादी के लिए काफी प्रयास कर चुका है, लेकिन अभी तक अल्लाह द्वारा उसकी दुआं कबूल नही की गई है. अजीम ने यह भी बताया कि अगर रमजान से पहले उसकी शादी हो गई, तो वह अपनी पत्नी को हनीमून पर गोवा ले जाएगा, इसके लिए वह अपनी पत्नी को कुल्लू मनाली, मसूरी जैसे कई हिल स्टेशन की भी सैर कराएगा.