25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का एलान, जानें कैसे होता है चुनाव?

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bhartiya Akhara Parishad) की बैठक 25 अक्टूबर को प्रयागराज (Prayagraj) में होने जा रही है. बैठक में अखाड़ा परिषद के नये अध्यक्ष का एलान होगा. जानकारी के अनुसार निरंजनी अखाड़े के दारागंज परिसर में ये बैठक बुलाई गई है. दरअसल महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के बाद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का पद रिक्त हुआ है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया की बात करें तो 2025 में प्रयागराज कुंभ से तीन साल पहले बैठक शुरू हो जाती है. सीएम के साथ बैठक कर अखाड़ा परिषद कुंभ का प्रस्ताव देता है. इसी आधार पर सरकार कुंभ मेले का आयोजन करती है. अखाड़ा परिषद महामंत्री महंत हरि गिरि ने बताया कि इस बार बैठक में संत समाज से आने वाले नामों पर विचार किया जाएगा. इसके बाद दो तिहाई बहुमत के आधार पर अखाड़ा परिषद के नये अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा.

विज्ञापन

ये है चुनाव प्रक्रिया

अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल सभी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए आए नामों पर विचार करेंगे.

इसके बाद दो तिहाई बहुमत जिस नाम को मिलेगा, वह अध्यक्ष माना जाएगा.

कुंभ का ऐसे होता है एलान

कुंभ के आयोजन से तीन साल पहले अखाड़ा परिषद करता है बैठक

यहां कुंभ पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री से बैठक कर प्रस्ताव दिया जाता है.

इसी प्रस्ताव को ध्यान में रखकर सरकार कुंभ का आयोजन करती है.

Related Articles

Back to top button