10 अगस्त को चुना जाएगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष! ये रहे नाम!
कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक 10 अगस्त को होगी | माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष पर फैसला होना संभव है | राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी में इस बात की कशमकश चल रही है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए CWC की बैठक में कौन शामिल होगा, इसका सस्पेंस बना हुआ है | कुछ नेताओं का कहना है कि जब ऊपरी स्तर की नियुक्तियां खाली होंं तो कांग्रेस पार्टी के संंविधान के अनुसार, 29 स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और कार्य समिति के पुराने सदस्य नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए सीडब्ल्यूसी में शामिल नहीं हो सकते |
नेताओं की मानें, तो कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुनने के प्रक्रिया में सिर्फ 24 पूर्णकालिक सदस्य ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं | लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने अपना चार पन्नों का इस्तीफा पार्टी को भेजा था | उन्होंने इस इस्तीफे को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था | इससे पहले आम चुनावों में हार के बाद ही उन्होंने इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी | राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के भविष्य के लिए यही अच्छा है कि सबकी जिम्मेदारियां तय की जाएं और सबसे पहले वे अपनी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देते हैं | गांधी परिवार कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में शामिल नहीं रहेगा | इसका संकेत उन्होंने अपने इस्तीफे में भी दिया था | यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस मीटिंग से भी नदारद रह सकते हैं | मोतीलाल वोरा और सुशील शिंदे के अलावा मनमोहन सिंह के नाम की चर्चा भी अध्यक्ष पद के लिए है |