देश में ओमिक्रॉन के मामले 300 पार, महाराष्ट्र सरकार आज जारी करेगी गाइडलाइंस
नई दिल्ली. दुनिया भर में इन दिनों फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Covid 19) के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच कोरोना वायरस (Corona Cases in India) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी चिंता का विषय बना हुआ है. भारत (Omicron Cases in India) में इसके संक्रमितों की संख्या 300 पार कर गई है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में गुरुवार रात तक ओमिक्रॉन के 88 मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई में ही अब तक ओमिक्रॉन के 35 केस सामने आ चुके हैं. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 1 से 2 महीने टालने का आग्रह किया है.
ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्रर नरेंद्र मोदी भी सतर्क हैं. वह लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत पर बल देते हुए गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र उन राज्यों की मदद के लिए टीम भेजेगा जहां टीकाकरण कम हुआ है, कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं है.