स्पीकर के मामले में फिर चौंकाया मोदी ने! कोई सोच नही सकता था इन्हें!
सदन के दौरान लोकसभा स्पीकर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। लोकसभा स्पीकर के लिए बीजेपी के कई सीनियर नेताओं के नाम चर्चा में थे। इसमें मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, एस.एस. आहलूवालिया, वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। लेकिन, मंगलवार को ओम बिड़ला के नाम पर अंतिम फैसला हुआ। पिछली लोकसभा में सुमित्रा महाजन स्पीकर चुनीं गई थी।
ओम कृष्ण बिड़ला राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद चुने गए हैं। वे 2003, 2008 व 2013 में राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रह चुके है। लोकसभा चुनाव 2019 में ओम बिड़ला को करीब तीन लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी। कोटा में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, लेकिन मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच सिमट गया था. ओम बिड़ला 800051 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा 520374 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।