ओलंपिक तीरंदाजी : भारतीय पुरुष टीम की पदक उम्मीद खत्म, कोरिया ने 6-0 से हराया

टोक्यो,  भारतीय तिकड़ी तरूणदीप राय, प्रवीण जाधव, अतानु दास की भारतीय रिकर्व टीम दक्षिण कोरिया के किम वो जिन, किम जे, ओ जिन से क्वार्टर फाइनल में 6-0 से हार गई।

कोरियाई टीम ने तीनों सेट लगातार जीत मुकाबले को एकतरफा कर भारतीय टीम को धूल चटा दी। पहले सेट में कोरिया ने 10,10,9,10,10,10, अंक जुटाए उसके कुल अंक 59 रहे। भारत ने 8,10,10,9,9,8 अंक बटोरे उसके कुल अंक 54 रहे। दूसरे सेट में कोरिया ने (59)10,9,10,10,10,10 अंक हासिल किए। भारत ने कुल 57 (9,10,10,10,8) अंक बटोरे।

तीसरे सेट में भी कोरिया भारत से आगे रहा। उसने तीसरे सेट में कुल 56 (8,10,10,9,10,9) अंक बटोरे। भारत ने कुल 54 ( 9,9,8,9,10,9) अंक जुटाए। इस तरह सेट हारने के साथ-साथ भारतीय टीम ने मैच भी गंवा दिया। उस हार के साथ ही भारत की पुरुष टीम का सफर और पदक जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

Related Articles

Back to top button