बुढ़ाना पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा

मुजफ्फरनगर पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा एक आरोपी को पकड़ा व एक आरोपी ईख के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस ने आरोपी के पास से 10 बने व 10 अधबने बने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण किए बरामद आग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए बनाए जा रहे हैं क्षेत्र में तमंचे 1500 का एक तमंचा बनाकर ₹4000 में बेचे जाते हैं तमंचे दरअसल मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव जोला का है जहां पर त्रिस्तरीय चुनाव को नजदीक देखते हुए अवैध तमंचा फैक्ट्री में अवैध तमंचा बनाए जा रहे हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोला से परासौली जाने वाले रास्ते में एक के खेत में पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी जमील पुत्र मुनफेत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी फरमान पुत्र फजर मंदवाड़ा निवासी ईख के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस ने जोला के जंगलों में बन रहे अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़कर बुढाना कोतवाली ले आई जिसमें पुलिस ने 10 बने 315 बोर के अवैध तमंचे व 10 अधबने तमंचे बरामद की है पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने के भी सभी उपकरणों को बरामद किया है
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया है कि बुडाना क्षेत्र में आग में त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तमंचे बनाए जा रहे थे पुलिस को सूचना मिली कि जोला के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में अवैध तमंचा बनाए जा रहे हैं पुलिस ने ईख के खेत की घेराबंदी कर तमंचा फैक्ट्री को पकड़ लिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया भाई उसका दूसरा साथी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस ने घंटों खेतों में काम बिग बी की पर कोई सफलता नहीं मिली एसपी देहात द्वारा बताया गया है कि यह लोग 1500 रुपए में एक तमंचा तैयार करते हैं और ₹4000 में तमंचा भेजते हैं

 

Related Articles

Back to top button