ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को भाटीया स्टेशन पर स्टोपेज

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने ओखा-मुंबई सेंट्रल तथा मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल ट्रेनों को भाटीया स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि ओखा-मुंबई सेंट्रल तथा मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेनों को 31 मार्च से भाटीया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। गाड़ी संख्या 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल स्पेशल का भाटीया स्टेशन पर आगमन दोपहर में 12.04 बजे एवं प्रस्थान 12.05 बजे होगा।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल का भाटीया स्टेशन पर आगमन दोपहर में 01.17 बजे एवं प्रस्थान 01.18 बजे होगा।
मार्ग में दोनों दिशाओं में उपरोक्त ट्रेनें द्वारका, भाटीया, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरुच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली और दादर स्टेशन पर रुकेंगी।

Related Articles

Back to top button