मथुरा के जिस क्षेत्र में अवैध खनन वहां के अधिकारी होंगे जिम्मेवार, चहल
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिस इलाके में अवैध खनन होगा उस इलाके के अधिकारी को जिम्मेवार माना जायेगा ।
अवैध ,खनन पर सख्त रूख अपनाते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज कहा कि जिस क्षेत्र में अवैध खनन मिलेगा उस क्षेत्र के अधिकारी पर अवैध खनन की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि टास्क फोर्स से अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है ।उनका कहना था कि जो लोग अवैध खनन करते हुए पकड़े गए हैं उनका जुर्माना तुरन्त वसूलने को कहा गया है।
इसके साथ ही एसडीएम और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से अपने क्षेत्र में खनन रोकने के लिए पैनी नजर रखने को कहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि एआरटीओं से कहा गया है कि पकड़े गए ओवरलोड वाहन में यदि खनन से संबंधित सामग्री पायी जाती है तो उसकी सूचना खनन अधिकारी को अवश्य दी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें-यूपी के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की बढ़ी सुरक्षा, मथुरा, काशी और अयोध्या में सीओ सुरक्षा की तैनाती
सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिन खनन के ठेकेदारों को बालू खोदने का पट्टा दिया गया है यदि उसके साथ वे मिट्टी भी खोदते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि मिट्टी खोदने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि खनन के जिन पट्टाधारकों पर राजस्व बकाया है उनसे एक सप्ताह के अन्दर बकाया राशि वसूल की जायेगी ।