कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में, सीएम ने कहा खुलें रहेंगे सार्वजनिक परिवहन और सरकारी कार्यालय

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सार्वजनिक परिवहन खुले रहेंगे और सरकारी कार्यालय भी बंद नहीं होंगे। पहले खबर आ रही थी कि महाराष्ट्र में सारे सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे साथ ही सार्वजनिक परिवहन पर भी लगाम लगाया जाएगा लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है की सरकारी कार्यालय बंद नहीं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन और बस से आवश्यक सेवा है इसलिए हम इन्हें बंद नहीं कर रहे हैं। लेकिन अगर लोग हमारी सलाह नहीं सुनते हैं और अनावश्यक यात्रा से नहीं बचते हैं तो हम इसके बारे में भी सोचेंगे। अगले 15 से 20 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

बता दे कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 40 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं। पूरे भारत की बात करें तो अब तक भारत में 137 लोगों में कोरोना वायरस फैल चुका है। बता दें कि सिर्फ पुणे में ही कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आए हैं। वही मुंबई पुलिस धारा 144 भी लागू कर चुकी है। भारत सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है सभी एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है जिससे कोई भी संक्रमित लोग भारत में ना आ सके। और अगर संक्रमित लोग मिलते भी हैं तो उन्हें सीधा आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button