ओडिशा को हराकर टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे निजाम्स
फातोरदा,
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हैदराबाद एफसी का सामना फिसड्डी ओडिशा एफसी से होगा।
दोनों टीमों में हर लिहाज से काफी अंतर है और इसी का फायदा उठाते हुए निजाम्स नाम से मशहूर हैदराबाद की टीम शीर्ष-4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
अब तक सिर्फ 11 मैचों में जीत दर्ज कर सकी निजाम्स
मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ अपने पिछले मैच में हैदराबाद ने ड्रॉ खेला था
और इस मैच में इस टीम का मनोबल ऊंचा किया था
क्योंकि निजाम्स सीजन के अपने सबसे कठिन मैच में शानदार खेल दिखाते हुए टेबल टॉपर को अंक बांटने पर मजबूर करने में सफल रहे थे।
सीजन का तीसरा क्लीन शीट हासिल करने वाली यह टीम यह मुकाबला जीत भी सकती थी
लेकिन वह अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सकी।
अब हालांकि उसके पास पूरे तीन अंक हासिल करने का शानदार मौका है
क्योंकि उसका सामना सबसे कमजोर नजर आ रही ओडिशा से है
जो अब तक 11 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है।
ओडिशा को हराने के साथ हैदराबाद एफसी के हुए 19 अंक
ओडिशा को हराने के साथ हैदराबाद एफसी के 19 अंक हो जाएंगे और वह तीसरे क्रम पर विराजमान एफसी गोवा की बराबरी पर आ जाएगी।
इस मैच को लेकर कोच मैनुएल मारक्वेज ने कहा, ‘‘हमारा आत्मविश्वास निश्चित तौर पर ऊंचा है।
हम मुम्बई के खिलाफ जीतना चाहते थे लेकिन ड्रॉ भी एक अच्छा परिणाम है और ऐसे मैच के बाद आत्मबल का ऊंचा
होना आम बात है।
हम उस मैच में शारीरिक, रणनीतिक और तकनीकी तौर पर काफी अच्छा खेले थे।’’
हैदराबाद हासिल की जीत
इस सीजन में जब इससे पहले ओडिशा और हैदराबाद का सामना हुआ था तो हैदराबाद ने जीत हासिल की थी।
उस मैच में कप्तान एरिडेन सांटाना ने पेनल्टी पर गोल किया था।
मारक्वेज ने कहा, ‘‘ओडिशा की टीम पिछले कुछ मैचों से अच्छा खेल रही है।
इसलिए हमें सावधान रहना होगा।’’
ये भी पढ़ें –19 जनवरी सुबह से अभी तक की सभी बड़ी खबरें
बॉक्सटर ने कही ये बात
ओडिशा की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ हार मिली थी।
यह इस सीजन की उसकी सातवीं हार थी, जो कि एक रिकार्ड है।
इस टीम के खाते में सिफ छह अंक हैं और अब उसे हर हाल में अपने बाकी के मैच जीतने होंगे।
ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर को आशा है कि उनकी टीम हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी,
जिसे कि इस सीजन की सबसे अच्छी टीमों में से एक माना जा रहा है।
बॉक्सटर ने कहा, ‘‘हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में हम अच्छा खेले थे।
मैच का फैसला हालांकि पेनल्टी पर हुआ था। हम हारे थे क्योंकि हमने बड़ी गलती की थी।
अब मैं इस टीम के खिलाफ सुधरे हुए प्रदर्शन की आशा कर रहा हूं।’’