दिल्ली में शुरू हुआ ऑड इवन, डिप्टी सीएम साइकिल से तो सीएम कार पूल कर पहुंचे ऑफिस
राजधानी दिल्ली में सोमवार से ऑड-इवन स्कीम शुरू हो गई है। आम लोगों से लेकर नेता-मंत्री तक इस स्कीम का पालन कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के बजाय कार पूल कर ऑफिस पहुंचे।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑड-इवन स्कीम 4 से 15 नवंबर तक के लिए लागू किया है। इसके तहत अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर इवन यानी सम संख्या है जैसे कि 2,4,6,8 और 0 है तो आप अपने निजी वाहन 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को सड़क पर चला सकेंगे। इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड यानी विषम संख्या है तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को गाड़ी निकाल पाएंगे।