देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74,383 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 70,53,807 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 918 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,08,334 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,67,496 एक्टिव मरीज हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले दस दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो कि राहत भरी खबर है। इसी के साथ देश में अबतक 60,77,977 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.16 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। 10 अक्टूबर को 10,78,544 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 10,78,544 टेस्ट किए जा चुके हैं।