नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख पार

नई दिल्ली। नेपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 73 हजार से ज्यादा हो गई है। राजधानी काठमांडू में कोरोना का कहर सर्वाधिक है। काठमांडू में कोरोना के कुल 63,215 मामले सामने आए हैं। नेपाल के सात प्रदेशों में से बागमति में कोरोना का कहर सबसे अधिक है । यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले अकेले 90 हजार के पास पहुंच गए हैं।
नेपाल में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,824 नए मामले सामने आए हैं। 3,620 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,567 हो गई है। इनमें से 1,34,842 लोग ठीक हो चुके हैं। 23 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 960 हो गई है।
नेपाल में सक्रिय मामले 37,765 हैं। 2,386 लोग गृह एकांतवास में हैं। ठीक हुए लोगों का प्रतिशत 77.69 प्रतिशत है। मृत्यु दर घटकर 0.55 प्रतिशत हो गई है। नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 14 लाख 56 हजार 366 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button