केदारनाथ में नागरिक सुविधाओं का होगा पुनर्विकास , एनटीपीसी ने बढ़ाये कदम
कोलकाता: देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत केदारनाथ में 25 करोड़ रूपये की लागत से नागरिक सुविधाओं के पुनर्विकास के लिए केदारनाथ उत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ करार किया है।
ये भी पढ़ें-योगी ने मुरादाबाद दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, इतने लाख आर्थिक सहायता देंगे
एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (एचआर) की मौजूदगी में कार्यकारी निदेशक(सीएसआर/आर एंड आर/एलए-एनटीपीसी) एमएसडी भट्टामिश्रा और उत्तराखंड सचिव (पर्यटन) दिलीप जावलकर ने करार पर हस्ताक्षर किये।
एनटीपीसी अपने सीएसआर के तहत बुनियादी ढांचागत विकास, शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। किफायती दरों पर पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से बिजली की निर्बाध आपूर्ति एनटीपीसी की पहचान रही है।