NSA अजीत डोभाल ने कई मुद्दो पर की अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से बातचीत
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(National Security Advisor) अजीत डोभाल(Ajit Doval) ने बुधवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से टेलीफोन पर बातचीत कर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई। दोनों ने आतंकवाद के सफाए और ¨हद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने पर भी बातचीत की।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, साझा मूल्यों रणनीतिक हितों के आधार पर बने दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और आगे ले जाने पर भी सहमत हुए।
इस मौके पर डोभाल ने सुलिवन को उनकी नियुक्ति पर बधाई भी दी। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि बातचीत में डोभाल ने दुनिया की दो सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के बीच तालमेल बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।
दोनों पक्ष हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ आतंकवाद के खतरे से निपटने, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमत हुए।