पूरे देश में लागू होगी एनआरसी, अमित शाह के बड़े बयान में यह है खास
संसद सत्र के तीसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया | उन्होंने कहा कि एनआरसी जल्द पूरे देश में लागू किया जाएगा | हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस प्रक्रिया में धर्म के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा |
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा- ‘एनआरसी में धर्म के आधार पर भेदभाव करने की बात नहीं है | एनआरसी की प्रक्रिया जब पूरे देश में होगी तो असम में एनआरसी की प्रक्रिया फिर से की जाएगी| किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है | सारे लोगों को एनआरसी के अंदर समाहित करने की व्यवस्था है |’
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार मानती है कि सारे धर्म के जो शरणार्थी बाहर से आए हैं | उन्हें नागरिकता दी जाएगी |’ एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सिटीजनशिप अमेडमेंट बिल वापस लाया जाएगा | इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं है |
असम की नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त को जारी की गई | इस लिस्ट में 19 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर रखा गया है | असम में एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन किया था | फाइनल लिस्ट से 19,06,657 लोगों को निकाल दिया गया, जबकि 3,11,21,004 लोगों को भारतीय नागरिक बताया गया था |