ये मेरी आखिरी सभा है, अब प्रधानमंत्री बन आपके बीच आऊंगा”
लोकसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने यह मान लिया है कि उनकी सरकार केंद्र में फिर आएगी और फिर एक बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमन्त्री बनेंगे | नरेंद्र मोदी ने सातवे चरण के लिए बिहार के पालीगंज में एक जनसभा की। उन्होंने कहा “6 चरणों की वोटिंग के बाद देश यह स्पष्ट कर रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार आएगी | भारी संख्या में आपको बूथ तक पहुंचना है |” मोदी ने कहा कि “मेरे लिए बिहार का प्यार काम नहीं होता है | मैं अपना सर झुकाकर के आपसे धन्यवाद करता हूँ | मुझे मालूम है कि सभी सर्वे वालो ने यह कह दिया है की इस बार फिर बीजेपी सरकार बन रही है | वो महामिलावटी जो दिल्ली में एक मजबूत सरकार का सपना पाले थे उनकी उमीदो पर देश ने पानी फेर दिया है | यह महामिलावटी घोर नकारात्मकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं | इनके पास 2 ही मुद्दे है की मोदी की छवि को खराब करो और मोदी को हटाओ | लेकिन इन महामिलावटी लोगो को एहसास नहीं है की मोदी आज यहां पर 130 करोड़ भारतवासियो के आशीर्वाद से है | मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मेरा 2 दशक का काम रहा है | में जनता जनार्दन में ही ईश्वर देखता हूँ | मैं इन पदों को जनता द्वारा दिया प्रसाद मानता हूँ | यह महामिलावटी इन पदों को लालची नज़रो से देखते है ताकि उन्हें जनता को लूटने का मौका मिले |
नरेंद्र मोदी ने कहा “आज मेरी आखिरी सभा है अब में प्रधानमंत्री बन कर के विकास की गंगा लेकर के आपके बीच आऊंगा |” उन्होंने महामिलावटी लोगों की यह कहकर व्याख्या की, “इन महामिलावटी लोगो ने अपने और अपने परिवार के स्वार्थ को राष्ट्र रक्षा से भी ऊपर रखा | लेकिंन कांग्रेस के इस नामदार परिवार की संपत्ति आज सैकडो हज़ारो करोड़ो रूपये में है | आखिर ये पैसा आया कहां से | अगर गरीब और देश की जरा सी परवाह होती तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते | गरीब इनकी ज़बान पर सिर्फ एक रटा रटाया शब्द मात्र है | यह लोग हमेशा अपनी वाह वाही सुनने के आदि हो गए है | इनकी पूरी फ़ौज इनके गुणगान कर के इनका अहंकार बढाती रहती है | इनकी आसपास की दीवारे ऊंची हो गयी है की इनको गरीब का दर्द दिखाई नहीं देता | इनकी आंखें आज भी चोरी का माल तलाशने के लिए ही खुलती है | ”
बिहार की इस सभा में नरेंद्र मोदी के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद थे | पीएम नरेंद्र मोदी ने अंत में जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की |