आज़म खान पर दर्ज 26 एफआईआर का संज्ञान लेते हुए अब दर्ज हुई ये सबसे मुश्किल एफआईआर!
समाजवादी पार्टी के सांसद नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं | उनके खिलाफ अब जमीन कब्जाने के मामले में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | कुछ दिनों में सपा सांसद के खिलाफ अब तक कुल 27 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं | इससे पहले ईडी ने आजम खान पर कार्रवाई की थी | ईडी ने आजम खान पर अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है | उत्तर प्रदेश पुलिस के जरिए दर्ज की गई 26 एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने FIR दर्ज की थी |
आजम खान पर किसानों की जमीन हड़पने के 27 मामले दर्ज हो चुके हैं | जिसके चलते आजम खान पर अब करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले का आरोप है | वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने आजम खान को रामपुर में लग्जरी रिसॉर्ट हमसफर के लिए सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर नोटिस भी जारी किया है | ईडी ने आजम खान के निजी विश्वविद्यालय के खाते में विदेशों से दान मिलने से संबंधित कथित धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है | ईडी ने रामपुर पुलिस से आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची मांगी थी |
आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी भी विवादों में है | मदरसा आलिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके यहां रखे सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक इस्लामिक ग्रंथ चोरी हो गए | छापेमारी में पुलिस ने उन किताबों को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी से बरामद किया है | इस पर आज़म खान ने एक इंग्लिश अखबार में दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर ताजमहल की जगह 2000 विश्विधालय बनाये गए होते तो आज इस्लाम समुदाय सबसे शिक्षित समुदाय होता |