CM केजरीवाल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। पहले दिल्ली में कोरोना वायरस के मद्देनजर महामारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद स्कूल, कॉलेज, स्पा, नाइट क्लब, सिनेमाघर और शॉपिंग मॉल्स भी बंद कर दिए गए। वही अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब से दिल्ली गवर्नमेंट की जो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी वह डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब से दिल्ली सरकार की सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस डिजिटल की जाएगी। क्योंकि यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है एक पत्रकार के लिए जो की इस घातक वायरस को सामने से डील कर रहे हैं। पत्रकार एक ऐसे वातावरण में काम कर रहे हैं जहां उनको बहुत ज्यादा खतरा है। जिसके लिए केजरीवाल सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम पत्रकारों के लिए उठाया है। यानी अब दिल्ली की सारी प्रेस कॉन्फ्रेंस डिजिटल होगी।