मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब ED ने दर्ज किया नया मुकदमा
News Nasha
मालूम हो कि दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में बीते शुक्रवार को CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था। मामले के संबंध में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में उल्लिखित 15 नामों में एक नाम सिसोदिया का भी था।
सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सिसोदिया ने एक दिन पहले दावा किया कि उन्हें बीजेपी की तरफ से पार्टी में शामिल होने का ऑफर किया गया। उन्होंने कहा कि ऑफर में यह भी कहा गया कि पार्टी में शामिल होने के बाद आपके ऊपर से ईडी और सीबीआई के सभी केस हटा लिये जाएंगे।
मालूम हो कि LG वीके सक्सेना की तरफ से दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की CBI जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार ने इस साल जुलाई महीने में इसे वापस ले लिया था।