अब दिल्ली में भी Black Fungus महामारी घोषित

नई दिल्ली. कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर का सामना कर रही  दिल्ली (Delhi) अब ब्लैक फंगस के खतरे का सामना कर रही है. 11 राज्यों के बाद अब दिल्ली में भी ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को महामारी घोषित कर दिया गया है. दिल्ली में ब्लैक फंगस के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अहम बैठक होने वाली है. राजधानी में कोरोना की स्थिति और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में चर्चा होगी. बैठक में उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. अनलॉक को  लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है.

इधर, दिल्ली में कोरोना  का ग्राफ अब धीरे-धीरे काफी कम हो रहा है. गुरुवार को पिछले 2 महीने के मुकाबले सबसे कम नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में  1072 नए मामले सामने आये हैं. जबकि अब दिल्ली में रिकवरी रेट करीब तीन गुना तक बढ़ गया है. जबकि 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीज 3725 ठीक हुए हैं. वहीं 117 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.50 फीसदी हो गया है. 

24 घंटे में 1072 नए कोरोना केस

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस गुरुवार को मिले हैं. 24 घंटे में 1072 नए केस मिले, वहीं 3725 रिकवर हुए, जबकि 117 की संक्रमण से मौत हुई है. बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14,22,549 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं रिकवरी 13,82,359 लोगों की हुई है. जबकि संक्रमण से  23,812 मौत हुई है. जबकि अब कुल सक्रिय मामले 16,378 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.53% इतना हो गया है. इससे पहले बुधवार को 1419 नए कोरोना केस मिले थे.

Related Articles

Back to top button