अब यूपी के सभी पुलिसकर्मी फिर से पहनेंगे मास्क
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें।
लखनऊ। कोरोना की एक बार फिर से दस्तक हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य के आला अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक ली है। उसके बाद कई इलाकों में कोरोना को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इससे पहले स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं। आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध हम सभी की लड़ाई निरंतर जारी है।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2022