भारत में बड़ा कोरोनावायरस का कहर ! अब 31 लोगों में फैला कोरोनावायरस
देशभर में कोरोनावायरस के चलते अब स्तिथि खतरनाक होती जा रही है। भारत में भी इसका कहर बढ़ता जा रहा है। कल तक भारत में जहां 30 लोगो में यह संक्रमण फैला था वहीं अब ये बढ़कर 31 हो चुका है। वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के 10 मारीजो को भर्ती किया गया है तो गुरुग्राम में 15 लोगो का इलाज चल रहा है। चीन के वुहान से जन्मा यह कोरोनावायरस अब बेहद घातक हो गया है।
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली मुंबई कोलकाता लखनऊ जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जगहों पर जो एयरपोर्ट है सभी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीद दिल्ली में सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस के चलते देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की। वही आजकल लोकसभा में भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है।
देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन लगातार कोशिश कर रहे हैं कि यह वायरस ज्यादा लोगों में ना फैले। वही डॉक्टर हर्षवर्धन कल रात टर्मिनल 3 एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां उन्होंने विदेश से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की थी।