दिल्ली में इस साल डेंगू से नहीं हुई एक भी मौत
नई दिल्ली। दिल्ली में हर साल डेंगू से होने वाली मौत पर इस बार ब्रेक लगता दिख रहा है। क्योंकि राजधानी में इससाल अबतक डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है। वहीं दिल्ली सरकार के महा अभियान की बदौलत पिछले वर्षों की तुलना में मरीज भी इस मौसम कम सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार का 10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट अभियान सफल होता दिख रहा है क्योंकि आंकड़े कुछ ऐसा ही कह रहे हैं।
दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अबतक (अक्टूबर) इस साल डेंगू के 489 मामले सामने आए है, वहीं अब तक डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है। जबकि 2019 में डेंगू से 02, वर्ष 2018 में 04, और 2017 में 10 लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली सरकार के 10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट अभियान की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली वालों ने कर दिखाया, इस साल अभी तक डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा गिरावट भी आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू किए गए 10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट अभियान को आप सबने मिल कर सफ़ल बनाया।
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने फिर से कमाल कर दिया। पूरे देश को दिल्ली वालों पर गर्व है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा था कि विशेषज्ञों ने बताया था कि डेंगू-चिकनगुनिया तीन-चार साल में फैलता है और ये पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ देता है, इसलिए डर था कि इस साल डेंगू-चिकनगुनिया के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिसे लेकर बीते 1 सितंबर को दिल्ली सरकार ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान शुरू किया था।
इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और सांसदों तक ने अपने-अपने घरों में सफाई की। वहीं स्कूलों से लेकर तमाम सरकारी विभागों और बस्तियों आदि की सहभागिता भी देखने को मिली थी। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने भी अभियान को समर्थन दिया था। स्कूलों में खास तरह की किट भी उपलब्ध कराई गई थीं, ताकि बच्चे घरों में जाकर डेंगू लार्वा की जांच कर सकें।
डेंगू के खिलाफ अभियान का पहला चरण 2019 में शुरू किया गया था। दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह डेंगू के संबंध लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन – 011-23300012 और वाट्सएप हेल्पलाइन – 8595920530 भी लांन्च की थी।
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की ये है स्थिति
वर्ष मरीज मौतें
2015 15867 60
2016 4431 10
2017 4726 10
2018 2798 04
2019 2036 02
2020 489 00
(नोट : अक्टूबर 2020 तक की स्थिति)
हर रविवार को ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान के तहत क्या करना
– हर रविवार को घर में जमा साफ पानी बदलें।
– डेंगू का मच्छर जमा साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को गमलों, कूलर, एसी, टायर, फूल दान आदि में जमा पानी को हर हफ्ते बदलना चाहिए।
– जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें।
-पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढक कर रखें।
– अपने घर की जांच करने के बाद आप अपने 10 दोस्तों को फोन करें, सभी के सहयोग से शहर से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।