उत्तर कोरिया ने दाग़े दो बैलिस्टिक मिसाइल – दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया ने ईस्ट सी में दो बैलिस्टिक मिसाइल दाग़े हैं.
योनहैप न्यूज़ के मुताबिक दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने इसकी पुष्टि की है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त सेना प्रमुख ने पहले कहा था कि एक अज्ञात प्रोजेक्टाइल दाग़ा गया है.
जापान के कोस्ट गार्ड ने भी ख़बर दी है कि कोई चीज़ फ़ायर की गई है जो कि बैलिस्टिक मिसाइल हो सकती है.
बैलिस्टिक मिसाइल दाग़ना संयुक्त राष्ट्र के उन प्रावधानों का उल्लंघन है जिन्हें उत्तर कोरिया की परमाणु गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था.
हालांकि दक्षिण कोरिया और जापान को इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है.
कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की एक क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी क्षमता ज़्यादातर जापान को निशाना बनाने की है.
जानकारों का कहना है कि क्रूज़ मिसाइल के ज़रिए परमाणु हथियार भी ले जाया जा सकता है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद क्रूज़ मिसाइलों के परीक्षण पर रोक नहीं लगाता है. लेकिन बैलिस्टिक मिसाइलों को संयुक्त राष्ट्र ज़्यादा ख़तरनाक मानता है क्योंकि वे ज़्यादा बड़े और ताक़तवर हथियार ले जा सकते हैं. इनकी क्षमता ज़्यादा दूर तक और तेज़ी से मार करने की होती है.