उत्तर कोरिया ने मिसाइलों से एयरपोर्ट उड़ाया ,युद्ध की दी चुनौती–किम जोंग उन
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने पहले ही दुनिया का बड़ा नुकसान किया और ऐसे में एक युद्ध तबाही मचा सकता है। मामला दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया का है।दोनों देश एक बार फिर से युद्ध के मुहाने पर हैं।उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने देश की सेना को ‘असली युद्ध’ की तैयारी करने के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद उत्तर कोरियाई सेना ने जमकर मिसाइलों की बारिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन के आदेश के बाद उत्तर कोरिया की सेना ने दुश्मन के हवाई अड्डे का विनाश करने का युद्धाभ्यास किया है और इसके लिए मिसाइलों की बारिश कर दी गई, जिसकी निगरानी खुद किम जोंग उन कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जब किम जोंग उन के आदेश पर उत्तर कोरियाई सेना मिसाइलों की बारिश कर रही थी, उस वक्त उनकी बेटी भी वहां मौजूद थे, जो युद्धाभ्यास का जायजा ले रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने देश की सेना से ‘वास्तविक युद्ध’ का अनुकरण करने के लिए अभ्यास को तेज करने का आदेश दिया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें किम जोंग उन के पीछे उनकी बेटी को एक सोफे पर बैठा हुआ दिखाया गया है। सरकारी मीडिया ने मिसाइल परीक्षण को कामयाब बताया है। उत्तर कोरिया के घटनाक्रमों पर नजर रखने वाले वेबसाइट एनके न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि उत्तर कोरियाई अखबार रोडोंग सिनमुन ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिनसे पता चलता है, कि 6 कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया है, जिनमें से हर एक बैलिस्टिक मिसाइल, चार अन्य मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है। मिसाइल लांचर्स को एक वनक्षेत्र के नजदीक लगाया गया था।