फिरोजाबाद में नॉनस्टॉप ट्रेन को रोका गया, जानिए क्यों
फिरोजाबाद-दिल्ली से प्रयागराज जा रही नॉन स्टॉप ट्रेन संख्या 02560 शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल की सूचना पर रोका गया।आपको बता दें 36 वर्षीय गर्भवती महिला सुनीता देवी पत्नी श्री विमल कुमार अपने परिजनों के साथ नॉन स्टॉप ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस के कोच संख्या s1 में सीट संख्या 37 पर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी।तभी ट्रेन में उसे प्रसूता का तेज दर्द उठा,इस की जानकारी सुनीता देवी के पति विमल कुमार ने टीटीई को दी।टीटीई ने इसकी सूचना फोन पर टूण्डला कंट्रोल को दी।
ये भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र ने माली में शांति सैनिकों पर हमले की कड़ी निंदा की
सूचना के बाद टूण्डला स्टेशन अधीक्षक द्वारा जीआरपी टूण्डला पुलिस को मेमो देकर प्रसूता के बारे में अवगत कराया गया।जब नॉन स्टॉप ट्रेन टूण्डला पहुंची,तो जीआरपी पुलिस बल ट्रेन पर पहुंचा और प्रसूता सहित परिवार को ट्रेन से उतरवाकर 108 एंबुलेंस से टूण्डला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।गर्भवती महिला गांव बंडा थाना दुर्गागंज प्रयागराज की रहने वाली है।