कोरोना वॉरियर डाक्टरों का वेतन न दिया जाना चिंताजनक- आईएमए
नई दिल्ली। उत्तरी नगर निगम के डॉक्टरों को तीन महीने से वेतन न दिए जाने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम से तुरंत वेतन दिए जाने की मांग की। आईएमए द्वारा जारी बयान के मुताबिक निगम अपने ही नियमों की अनदेखी कर रहा है। डॉक्टरों को उनका वेतन समय से दिया जाना चाहिए।
आईएमए ने स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर फ्रंट वॉरियर हैं। ऐसे में उन्हें उनकी मेहनत का हक भी समय से नहीं दिया जाए, यह चिंताजनक स्थिति है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के अन्तर्गत संचालित बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल के डॉक्टरों को तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर भी गए हैं। सोमवार को इस मुद्दे को लेकर नगर निगम के नेता भी मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठे।