सांसद आजम खान के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) को रामपुर कोर्ट (Rampur Court) से बड़ा झटका लगा है। इसी साल 2019 में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) आजम खान के खिलाफ कोतवाली स्वार में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था। उस मामले में अब आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी हो गया है।
दरअसल आजम खान को आचार संहिता उलंघन के मामले में कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद ADJ-6 की कोर्ट ने सपा सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के खिलाफ निर्धारित समय के बाद रोड शो करने का आरोप लगा, जिसके बाद उनके खिलाफ कोतवाली स्वार में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन आजम खान लगातार तारीखों पर कोर्ट में अनुपस्थित रहे, जिसके बाद अब कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।