नंदीग्राम सीट से भरा नामांकन पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बनर्जी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उप मंडल अधिकारी के कार्यालय पहुंचने से पहले यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने रोड शो किया और बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ उप मंडल अधिकारी के कार्यालय पहुंची।
इस दौरान उनके समर्थक ‘खेला होबे- खेला होबे’ के नारे लगा रहे थे। बनर्जी के खिलाफ उनके विश्वास पात्र रहे सुवेन्दु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अधिकारी ममता मंत्रिमंडल के सदस्य थे और कुछ दिनों पहले वह तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा के पाले में चले गये थे। अधिकारी 12 मार्च को नंदीग्राम सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
सुश्री बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आज पहली बार यहां आयी हैं। गौरतलब है कि किसान बहुल नंदीग्राम क्षेत्र के लोगों ने वाम सरकार के यहां विशेष आर्थिक जोन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहीत किये जाने के खिलाफ 2007 में आंदोलन किया था। इस आंदोलन ने काफी जोर पकड़ा था और चार वर्ष 2011 में विधानसभा चुनावों के बाद वाम दल सत्ता से बाहर हो गये थे।
बनर्जी ने नंदीग्राम सीट के अंतर्गत आने वाले कई गांवों का आज दौरा किया और ग्रामीणों के साथ बैठक की। वह यहां से कल सुबह जायेंगी और अपने कालीघाट स्थित आवास पर अपराह्न दो बजे तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगी।
सुश्री बनर्जी ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए महाशिव रात्रि पर्व दिन चुना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सुश्री बनर्जी भाजपा के हिन्दुत्व कार्ड की काट के लिए ऐसा कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में 10 वादे करेगी।
तृणमूल सुप्रीमो ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में नंदीग्राम में अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में पक्की सड़कें, स्ट्रीट लाइटें और जगमगाते बाजार इसके गवाह हैं। आगामी दिनों में ऐसे और कई काम किये जायेंगे।
इस बीच, तृणमूल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है कि उन्हें रिपोर्ट मिल रही हैं कि भाजपा की ओर से श्यामपुकुर और जोरासंको के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा के चुनाव चिह्न और चित्रों वाले अगरबत्ती और माचिस वितरित की जा रही हैं। तृणमूल ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी तरफ, बनर्जी को बाहरी बताते हुए भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य में लोगों को चिट फंड कंपनियों की ओर से ठगा गया है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो चिट फंड कंपनियों की ओर से ठगे गये लोगों को उनका धन वापस दिलाया जायेगा।
अधिकारी ने तृणमूल सुप्रीमो पर विधानसभा चुनावों से पहले धर्म के आधार पर समुदायों को विभाजित करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने कल चंडीपाठ का गलत उच्चारण किया था।
इस बीच, भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ , सुवेन्दु अधिकारी, बाबुल सुप्रियो और अन्य हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कल वीरेन्द्र को राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पी निरंजन को नियुक्त कर दिया था।