खानाबदोश जीवन : योजनाएं भरमार पर इन्हें भी मदद का इंतजार
सुल्तानपुर : खानाबदोश जीवन यापन कर रहे 50 सदस्यों के इस कुनबे को आज भी सरकारी मदद का इंतजार है। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण समेत तमाम कल्याणकारी योजनाएं विकास विभाग की तरफ से संचालित हैं। सुल्तानपुर जंक्शन की रेलवे साइडिंग पर जीवन यापन करने वाले इन परिवारों के लिए योजनाएं फिलहाल अभी भी कोसों दूर है। खुले में शौच जाना और खुले आसमान के नीचे रात गुजारना इनकी दिनचर्या में जैसे शुमार हो गया हो। आज तक इन परिवारों पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों नेताओं और अफसरों की नजर नहीं पड़ी। बहरहाल इन्हें भी अपने दिन बदलने का इंतजार है।