नोएडा: आज 45 से अधिक उम्र के लोगों का मौके पर होगा पंजीकरण, लगेंगी वैक्सीन की दोनों डोज
नोएडा जिले में शनिवार को सभी 55 आरोग्य मेला स्थलों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मौके पर पंजीकरण कराकर कोरोना रोधी टीका लगाने का मौका है। टीके की पहली और दूसरी डोज लगेगी। बाकी आयु वर्ग के लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बुक कराकर टीका के लिए पहुंचना होगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार को सभी आरोग्य मेला स्थलों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग आधार कार्ड दिखाकर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 1800-1800 टीके जिला अस्पताल और ग्रेटर नोएडा जिम्स को दिए गए हैं।
इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों, नोएडा प्राधिकरण, जीआईपी मॉल और ईएसआई अस्पताल में टीके लगेंगे। बाकी टीकाकरण पूर्व की तरह होगा। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार को 21 सरकारी केंद्रों में 4146 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के 1645 लोगों को पहली खुराक और 2501 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई।