शामली : बीएड की प्रवेश परीक्षा में सामाजिक दूरी हुई ध्वस्त, अब कैसे रुकेगा कोरोनावायरस !
जनपद शामली में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा हुई जिसमें प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों को पहले ही सैनिटाइज करा दिया गया था और सभी छात्रों को निर्देश दिए गए थे कि बिना मास्क लगाकर आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा जिसके बाद छात्र मास्क लगाकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे लेकिन जैसे ही परीक्षा खत्म हुई तो छात्र बेकाबू हो गए और छात्रों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई। ऐसे में परीक्षा के केंद्र पर मौजूद पुलिस प्रशासन भी लाचार नजर आया।
दरअसल आपको बता दें कि आज जनपद शामली में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन क्या गया यह प्रवेश परीक्षा दो पारियों में की जा रही है जनपद शामली में दो परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं और कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस परीक्षा में विशेष सावधानी बरती बरती गई परीक्षा देने आने वाले छात्रों को पहले ही बता दिया गया था कि बिना मास्क लगाए आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा इस परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था कर दी गई थी और पूरे परीक्षा स्थल को सैनिटाइज कर दिया गया था परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी जनपद शामली के किसान इंटर कॉलेज व वीवी इंटर कॉलेज 2 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है परीक्षा देने आने वाले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें परीक्षा केंद्रों के अंदर भेजा गया जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए उससे बचाव के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे लेकिन जैसे ही पहली पाली की परीक्षा खत्म हुई तो परीक्षा देने आए छात्र एकदम दौड़ पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।
शासन प्रशासन द्वारा किए गए एग्जाम पुख्ता थे और इसके बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया गया था लेकिन छात्रों को भी पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए अगर इसी तरह से छात्र सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे तो वह खुद को तो खतरे में डाल ही रहे हैं लेकिन दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं लिहाजा हमें अपने आप में सुधार लाकर सामाजिक डीएवी के नियमों का पालन करना होगा।