गौतम बुद्ध नगर में मकान मालिक किरायेदारों से 1 महीने तक नहीं ले सकते किराया, जिला मैजिस्ट्रेट का आदेश

कोरोनावायरस के मद्देनजर देश में लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन के चलते कई लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। भारत में कई ऐसे लोग हैं जिनको लॉक डाउन से काफी परेशानी हुई है। लोगों को खाने और रहने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में वह पैदल ही अपने-अपने प्रदेश जाने लगे हैं। वहीं इससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वह जहां भी हैं वह वही रहे। उनके रहने और खाने का इंतजाम किया जाएगा।

वही अब नोएडा के जिला मैजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने आदेश दिया है कि किरायेदारों से मकान मालिक एक महीने का किराया नहीं ले सकता है। जिला मैजिस्ट्रेट बीएन सिंह के आदेश के अनुसार मकान मालिक कोरोनावायरस लॉक डाउन के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में 1 महीने के बाद ही किराएदार से किराया ले सकेगा। सरकार का कहना है कि जो लोग किराए पर रह रहे हैं उन्हें पलायन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसके चलते मकान मालिकों के लिए यह निर्देश दिए गए हैं।

इतना ही नहीं इस आदेश में कहा गया है कि नोएडा के किसी भी भवन मालिक द्वारा जनपद के किसी भी मजदूर, कर्मचारी, जो जनपद की विभिन्न ईकाइयो/कंपनियों/कर्यालयों में कार्यरत है, से आवासीय भवन के किराए की मांग एक माह तक किसी भी दशा में नहीं की जाएगी। इसका उल्लंघन करने पर एक साल की सजा और जुर्माना या हो दोनों हो सकता है। यदि आदेश के उल्लंघन से किसी भी तरह की जान-माल की क्षति होती है तो वह सजा 2 साल तक भी हो सकती है। प्रभावित व्यक्त इस नंबर 0120-2544700 पर शिकायत कर सकता है।

Related Articles

Back to top button