सीएम योगी का बड़ा फैसला, 30 जून तक नहीं दी जाएगी किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर कई बड़े फैसले किए हैं। वही आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए। स्थिति के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा।
यानी 30 जून तक के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा नहीं बैठ सकती है। कोरोना वायरस के मद्देनजर या बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं आपको बता दें कि लॉक डाउन 3 मई को खत्म होने वाला है। ऐसे में गृह मंत्रालय लॉक डाउन खोलने की कहीं ना कहीं तैयारियां भी कर रहा है। गृह मंत्रालय ने कल रात को ही आदेश जारी कर कहा था कि सभी अपनी-अपनी दुकानें खोल सकेंगे। हालांकि इसके लिए कई शर्ते भी रखी गई थी। मंत्रालय ने कहा था कि सिर्फ रजिस्टर्ड दुकानें खोली जाए। दुकानों पर सिर्फ आधा स्टाफ ही काम करे। सबसे बड़ी बात सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जाए। 2 मीटर की दूरी पर सभी लोगों को खड़ा किया जाना अनिवार्य होगा।